देश - 01 April, 2021
नौगाम में भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में भाजपा नेता अनवर खान के घर पर गुरुवार दोपहर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। आतंकवादी शहीद जवान की राइफल भी लूट ले गए हैं। #Terrorist attack on BJP leader's house in Naugam,#policeman martyred
श्रीनगर। श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में भाजपा नेता अनवर खान के घर पर गुरुवार दोपहर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। आतंकवादी शहीद जवान की राइफल भी लूट ले गए हैं।
बारामूला के भाजपा जिला अध्यक्ष और कुपवाड़ा के जिला प्रभारी अनवर खान के नौगाम स्थित घर पर आज दोपहर में अचानक आतंकियों ने हमला करके अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले के दौरान अनवर खान अपने निवास स्थान पर मौजूद नहीं थे। भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात घर के बाहर बनी पोस्ट में मौजूद पुलिसकर्मी रमीज़ राजा ने सतर्कता से जवाबी गोलीबारी की। गोलीबारी के दौरान पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आतंकवादी पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से फरार हो गये। इस बीच गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी रमीज़ राजा ने दम तोड़ दिया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके हमलावर आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।