प्रदेश - 01 April, 2021
लहार में जहरीली शराब से मौत मामले की जांच के लिए कमलनाथ ने बनाई टीम, सरकार को घेरा
मप्र के भिंड के लहार क्षेत्र के असनेट गांव में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। इसी गांव के दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। #Kamal Nath formed a team,#investigate the death of poisonous liquor in Lahar
भोपाल। मप्र के भिंड के लहार क्षेत्र के असनेट गांव में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। इसी गांव के दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि, स्थानीय पुलिस जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो जाने की बात से इनकार कर रही है। वहीं जहरीली शराब से प्रदेश में हो रही मौत के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है।
लहार क्षेत्र में जहरीली शराब से पिछले दो दिन में हुई 5 लोगों की दुखद मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्णय लिया है। यह जांच दल मौके पर जाकर ,पीडि़त परिवारों से मिलकर अपनी रिपोर्ट मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा। जांच दल में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, लाखन सिंह, रामनिवास रावत, अशोक सिंह, विधायक प्रवीण पाठक को शामिल किया गया है।
इसके अलावा कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला अनवरत जारी है। शराब माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए है। उज्जैन,मुरैना के बाद अब भिंड में ज़हरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है। उज्जैन-मुरैना शराबकांड के बाद प्रदेश में शराब माफियाओं व जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं? सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रदेश में यह पांचवा शराब कांड है। प्रदेश में अब तक 50 से अधिक लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है। हर कांड के बाद शिवराज सरकार सिर्फ दिखावटी विरोध, दिखावटी कार्यवाही के आदेश जारी करती है। माफिय़ाओ को गाढ़ देने, लटका देने के जुमले गढ़ती है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्रदेश में शराब माफियाओं का कहर निरंतर जारी है।