Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
नरसिंहपुर . लॉक डाउन के चलते हुए लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है एक ऐसा ही मामला सामने आया ,जब दूल्हे के पास ही ई पास हो ना होने के कारण वापस कर दिया गया ।
यह वाकया है,नरसिंहपुर जिले को रायसेन जिले की सीमा से जोड़ने वाले साईखेड़ा के झिकोली नर्मदा पुल पर बनी चेकपोस्ट का ,जहाँ रायसेन जिले की एक बारात को नरसिंहपुर होते हुए होशंगाबाद जाना था ।
लेकिन चेक पोस्ट पर एसडीएम श्री राजेश शाह, एसडीओपी श्री सीताराम यादव द्वारा निरिक्षण किया गया।
जहाँ पर ई-पास परमिशन ना होने के चलते दूल्हा को वापिस किया गया।
मौके पर नायाब तहसीलदार नितिन राय,थाना प्रभारी श्री आशीष बोपचे सहित समस्त स्टाप मौजूद था।