देश - 02 April, 2021
उत्तर बंगाल में बोलीं ममता- नंदीग्राम से जीत रही हूं, लड़कियों को हर महीने देंगी 500 रुपये
नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। #Mamta said in North Bengal #winning from Nandigram, #girls will be given 500 rupees every month
कोलकाता। नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कूचबिहार में दावा किया है कि नंदीग्राम से ममता हार रही हैं। इसका पलटवार करते हुए आज ही ममता बनर्जी ने कहा कि वह नंदीग्राम से चुनाव जीत रहीं हैं।
शुक्रवार को दिनहटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने दावा किया कि वह नंदीग्राम से जीत रही हैं। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के कम से कम 200 से अधिक उम्मीदवारों को जिताना होगा। इसके साथ ही ममता ने आदिवासी समुदाय के लड़कियों को हर महीने 500 रुपये देने का आश्वासन भी दिया, जिसे लेकर पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़ा किए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा है कि वह चुनाव जीत रही हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके उम्मीदवारों को भी जीतना होगा, ताकि वह सरकार बना सके, 200 सीट हासिल कर सके। तभी वह सरकार बना पाएंगी और योजनाओं को लागू कर पाएंगी।
ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दिनहाटा में कहा,” मैं तो जीतूंगी ही। हमारे उम्मीदवारों को भी जीतना होगा। सरकार बनाने के लिए 200 सीटें जीतनी होगी। तभी हमारी सरकार भी चलेगी और स्वास्थ्य साथी कार्ड भी चलेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल के विकास के लिए काम किया गया है। नारायणी सेना की बटालियन का गठन किया, महिलाओं को कन्याश्री दिया गया, रूपोश्री दिया गया। उन्होंने कहा कि बिना पैसा के राशन दिया जा रहा है। सरकार अस्पतालों में बिना खर्च की चिकित्सा की सुविधा दी गई है। स्वास्थ्य साथी कार्ड तीन वर्ष तक रहेगा। यह कार्ड तभी चलेगा जब बंगाल में हमारी चलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार निःशुल्क राशन दे रही है। जब सरकार बनेगी, तो घर-घर तक लोगों को राशन पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासियों और अनुसूचित जाति के लोगों के विकास के लिए काम किया है। आदिवासियों की भत्ता राशि भी बढ़ाया गया है। हालांकि इस संबोधन के दौरान ममता ने यह भी कहा कि वह जात पात की राजनीति नहीं करती हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कूचबिहार की जनसभा में दावा किया था कि नन्दीग्राम से ममता बनर्जी वहां से हार रही हैं।