Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया है कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक हम वायरस को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते है अब हमें जरूरत है कि हम उसी के साथ जीने को तैयार हो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और लव टाउन के नियमों का पालन करें
भारत में कोरोना पेशेंटओं की संख्या लगभग 42799 हो चुकी है जिसमें लगभग 1396 जान जा चुकी है एवं लगभग 12000 पेशेंट पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं दिल्ली में सारे 4549 के करीब कन्फर्म केस जिसमें 1362 ठीक हो चुके हैं एवं 64 पेंट की जान जा चुकी है कोरोना के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर है वहीं पहले स्थान पर महाराष्ट्र एवं दूसरे स्थान पर गुजरात है