Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
पटना-: कोरोना संक्रमण काे रोकने के लिए जारी लॉकडाउन का 14 दिनों का तीसरा फेज सोमवार से आरंभ हो रहा है। इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के लिहाज से पूरे देश को तीन जाेन (रेड, ऑरेंज व ग्रीन) में बांटा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के तीसरे फेज के दौरान ऑरेंज (Oange Zone) व ग्रीन जोन (Green Zone) में लोगों को कुछ राहत दी है। जबकि, सर्वाधिक कोरोना संक्रमित रेड जोन (Red Zone) में फिलहाल कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है। बिहार की बात करेंं तो राज्य के पांच जिले रेड जोन में तो शेष सभी 33 जिले ऑरेंज जोन में हैं। उधर, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अनुसार राज्य में कर्फ्यू जैसी सख्ती से लॉकडाउन लागू कराया जाएगा।विदित हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पटना सहित पांच जिलों को रेड जोन में तथा 20 जिलों को ऑरेंज व 13 जिलों को ग्रीन जोन में रखा था। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी गाइडलाइन्स में यह भी लिखा है कि राज्य सरकार चाहे तो अपनी जरूरतों के अनुसार इसमें परिवर्तन कर सकती है। इसी के तहत राज्य सरकार ने ग्रीन जोन में रखे गए जिलों को ऑरेंज जोन में शामिल कर लिया है। गाइडलाइन्स में कुछ अन्य परिवर्तन भी किए गए हैं।