प्रदेश - 05 March, 2021
सहकारी संस्था के प्रभारी प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा, मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति
मप्र के आगर मालवा जिले में सहकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की। #Lokayukta raids#house of the manager in charge cooperative
आगर मालवा। मप्र के आगर मालवा जिले में सहकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यहां से टीम को नकदी, जेवरात समेत करोड़ों की अवैध संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त उज्जैन को करीब 2 माह पूर्व शिकायत मिली थी कि जिले की दमदम सोसायटी के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद जायसवाल के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित की जा रही है। उनके पास लाखों की काली कमाई का पैसा जमा किया हुआ है। शिकायत के बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह 6.00 बजे से नलखेड़ा स्थित उनके निवास, दुकान व ग्राम दमदम स्थित फार्म हाउस पर छापा मार कार्यवाही शुरू की।
लोकायुक्त के अनुसार, जायसवाल के ठिकानों से 30 बीघा जमीन, नलखेड़ा में 900 वर्गफीट में बना दो मंजिला मकान (मूल्य 25 लाख), ग्राम दमदम मे 800 वर्ग फीट में मकान दो मंजिला (मूल्य 15 लाख), ग्राम दमदम मे निर्माणधीन फार्म हाउस (4000 वर्ग फीट मूल्य 10 लाख) एक चार पहिया वाहन (मूल्य 9 लाख) एक ट्रैक्टर 5 लाख, तीन दो पहिया वाहन (मूल्य 2 लाख), एक किलो चांदी-सोने के जेवरात के अलावा घर और लॉकर से डेढ़ रुपये नकदी बरामद किये हैं। फिलहाल उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।