प्रदेश - 09 March, 2021
मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का लगाया पौधा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट रोड स्थित स्मार्ट पार्क में मंगलवार को सप्तपर्णी का पौधा लगाया। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा जयंती पर प्रतिदिन पूरे वर्ष पौध-रोपण का संकल्प लिया था। #Chief Minister Chouhan#planted sapterpani #smart park
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट रोड स्थित स्मार्ट पार्क में मंगलवार को सप्तपर्णी का पौधा लगाया। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा जयंती पर प्रतिदिन पूरे वर्ष पौध-रोपण का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री चौहान जन-जन को भी निरंतर पौध-रोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान का विश्वास है कि वृक्ष ही जीवन है और ऑक्सीजन का मुख्य स्त्रोत होने से जीवन का आधार भी है। मुख्यमंत्री चौहान जलवायु परिवर्तन की गति को धीमा करने के लिए भी वृक्षारोपण को आवश्यक मानते हैं। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा रोपा गया सप्तपर्णी का पौधा एक सदाबहार औषधी है, जिसका आयुर्वेंद में बहुत महत्व है। यह खुले घावों को ठीक करने, पीलिया, मलेरिया और दुर्बलता दूर करने में उपयोगी होता है।