Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब देने के दौरान कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने ‘काले कानून वापस लो’ के नारे भी लगाए।
सदन से वॉकआउट के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम बाहर इस लिए निकल गए क्योंकि पीएम मोदी ने किसानों की मौत को लेकर हमारी चिंताओं पर चर्चा नहीं की। वह लोगों की बातों के सुनने के बजाय सिर्फ अपनी बातों को कहने में ही रूचि रखते हैं।’ कांग्रेस नेता कहा कि सदन में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने इस बात पर सहमति जताई कि कृषि कानून में संशोधनों की आवश्यकता है। पीएम ने यह भी माना कि इस कानून से कुछ राज्य लाभान्वित होंगे और कुछ नहीं होंगे। ऐसे में कांग्रेस का सवाल है कि ऐसा कानून लाना ही क्यों है जिससे सभी को लाभ ना हो?
दरअसल, जब प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे तब कांग्रेस सदस्य टोकाटोकी कर रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री ने जैसे ही कृषि कानूनों का जिक्र किया तो सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विरोध किया और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सदस्य सदन से बाहर निकल गए। कांग्रेस सदस्यों के वाकआउट पर पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए उसे ‘विभाजित और भ्रमित’ पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग न तो अपना भला कर सकते हैं और ना ही देश की समस्याओं के समाधान के लिए सोच सकते हैं।