देश - 11 March, 2021
प्रधानमंत्री मोदी की मां ने लगवाया कोरोना का टीका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बेन ने आज कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट कर दी और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की।
#Prime Minister Modi#mother got corona vaccine
गांधीनगर/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बेन ने आज कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट कर दी और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "यह जानकारी साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मेरी मां ने आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सभी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और उनकी मदद करें।"
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा कर लोगों को चौंका दिया था। आज उनकी मां हीरा बेन ने कोरोना का टीका लगवाया है।
देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए शुरू किया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे उन लोगों की मदद करने और प्रोत्साहित करने के लिए काम करें, जो वर्तमान में वैक्सीन की खुराक लेने के लिए पात्र हैं।