प्रदेश - 11 March, 2021
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, महिला रसोईयों को मानदेय भुगतान की मांग की
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य सरकार से मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत महिला रसोईयों को विगत 07 माह से मानदेय न मिलने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये तत्काल इन्हें भुगतान करने की मांग की है।
#Kamal Nath #writes to CM Shivraj#demanding payment honorarium#women kitchens
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य सरकार से मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत महिला रसोईयों को विगत 07 माह से मानदेय न मिलने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये तत्काल इन्हें भुगतान करने की मांग की है।
कमलनाथ ने इस संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मानदेय न मिलने की स्थिति में महिलाओं और उनके परिवार का जीवन-यापन दूभर होता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि योजना में मानदेय भुगतान के लिये केंद्र से राशि भी प्राप्त हो गई है लेकिन राज्य सरकार द्वारा राज्यांश की पूर्ति नहीं की गई है ,जिसके कारण अल्प आय वाली महिलाओं का मानदेय जुलाई 2020 से लंबित है। उन्होंने कहा कि 7 माह से निरंतर मानदेय न मिलने के कारण इस भीषण मंहगाई के दौर में उनके सामने गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
कमलनाथ ने पत्र में कहा है कि इस विषय की गंभीरता को देखते हुये तत्काल शासन स्तर पर निर्णय लिया जाये और महिला रसोईयों को मानदेय वितरित किया जाये ताकि वे अपने परिवार को पालने के साथ ही अपना कार्य भी समर्पित भाव से कर सकें।