प्रदेश - 12 February, 2021
खाट पर सभा और संसद में सोने वाले राहुल को देश गंभीरता से नहीं लेता: डॉ नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के केंद्र की मोदी सरकार को लेकर दिए हम दो हमारे दो के बयान पर पलटवार किया है। #country ,#Rahul seriously, #Parliament ,#Dr. Narottam Mishra
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के केंद्र की मोदी सरकार को लेकर दिए हम दो हमारे दो के बयान पर पलटवार किया है। उज्जैन में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए गृह मंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह देश गंभीरता से नहीं लेता है। जिसे यह पता नहीं हो कि कहां सोना है और कहा बोलना है, उसके बयान को क्या गंभीरता से लेना। वह तो संसद जहाँ बोलना चाहिये, वहां वह सोते दिखते हैं और जहां खाट पर सोना चाहिए, वहां वह सभा लगाते हैं। जो आदमी नयन मट्टका के लिए संसद का उपयोग करता हो, उसकी बात को क्या गंभीरता से लेना।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पिछले दिनों एक रीट्वीट कर अपनी पार्टी के युवाओं को मैदान में आने की बात कही थी लेकिन पार्टी का युवा तो आंदोलन बीच में छोडक़र इटली छुट्टियां बिताने चला जाता है। जिस राहुल गांधी को यह ही नहीं पता कि कब कहा क्या करना है, उसको कौन गंभीरता से लेगा।
कांग्रेस के इस आरोप कि जब किसान और बेरोजगार दुखी है तो इस तरह के प्रशिक्षण के क्या मायने पर गृह मंत्री ने कहा कि जिनके घर शीशे को हो वह दूसरों के घरों में पत्थर नही फेका करते। उन्होंने कहा कि किसान दुखी है तो कांग्रेस के कारण उनकी कमलनाथ सरकार ने किसानों से झूठ बोला उन्हें धोखा दिया। किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ करने की घोषणा ओर घोषणा पूरी नही होने पर मुख्यमंत्री बदले की घोषणा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से की थी, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं कर उन्हें धोखा दिया। बेरोजगार इसलिए दुखी है कि उन्हें भी कमलनाथ सरकार ने 4 हज़ार रुपये बेरोजग़ारी भत्ता देने का वायदा किया था लेकिन प्रदेश के बेरोजग़ारों को भी धोखा दिया।