प्रदेश - 12 February, 2021
उज्जैन में भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू
भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ। #BJP MLA, #begin two-day ,#training class
उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ। इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल एवेन्यू में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुण्डा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ किया।
प्रशिक्षण वर्ग के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री और विधायक इस वर्ग में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रदेश के मंत्रीगण व पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।