प्रदेश - 12 March, 2021
छिंदवाड़ा: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, दो महिलाओं की मौत
जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर मैनीखापा के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई और 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। #High speed bus#falls uncontrolled#two women dead
छिंदवाड़ा। जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर मैनीखापा के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई और 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डायल 100 और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार वर्मा ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 04, पीए 4363 गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे बालाघाट जिले के कटंगी से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। देर रात तेज रफ्तार बस मैनीखापा के पास बस अनियंत्रित होकर सडक़ से करीब 20 फीट नीचे नाले में जा घुसी। जोर की आवाज सुनने के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही लावाघोघरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्रियों को गम्भीर चोटें आई हैं। मैनीखापा सरपंच बबलू सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सुबह पांच बजे तक जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
लावाघोघरी थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों की पहचान भोपाल निवासी 22 वर्षीय नंदनी पत्नी फैजल खान और बालाघाट निवासी 32 वर्षीय रुपाली पत्नी आशीष असाठी के रूप में हुई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। वहीं, हादसे में 25 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में 22 की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह क्रेन की मदद से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी बस को बाहर निकाला और लावाघोघरी थाना परिसर में खड़ा कराया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।