प्रदेश - 12 March, 2021
मिशन नगरोदय को कमलनाथ ने बताया चुनावी स्टंट, कहा- जनता को भ्रमित करने का खेल फिर शुरू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नगरोदय अभियान आज का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जिसके तहत गभग 3100 करोड़ रुपये के शिलान्यास व भूमिपूजन के कार्य होंगे। #Kamal Nath told Mission Nagarodaya#Electoral stunt
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नगरोदय अभियान आज का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जिसके तहत गभग 3100 करोड़ रुपये के शिलान्यास व भूमिपूजन के कार्य होंगे। अभियान में शहरों की स्वच्छता, सडक़ें, पेयजल, सीवेज सिस्टम, परिवहन की व्यवस्था जैसे अनेक क्षेत्रों में काम किए जाऐंगे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार के मिशन नगरोदय पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी स्टंट बताया है।
कमलनाथ ने एक के बाद लगातार कई ट्वीट कर सरकार का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा की आहट को देखते शिवराज जी "मिशन नगरोदय" के नाम पर एक बार फिर झूठे नारियल फोडऩे निकल पड़े हैं, वे हर चुनाव के पूर्व झूठे नारियल फोड़ने में माहिर हैं। सरकार चुनावी मोड़ में आ चुकी है। गुमराह करने वाली झूठी घोषणाएँ, शिलान्यास, भूमिपूजन, करोड़ों की राशि के झूठे आँकड़े परोस कर जनता को भ्रमित करने का खेल फिर शुरू?
पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कितना आश्चर्यजनक है कि जिनकी प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से सरकार रही है, वर्तमान में एक वर्ष से जो सत्ता पर क़ाबिज है वो आज भी निकायों के विकास के रोडमैप ही बना रहे हैं। विकास के सपने ही दिखा रहे हैं? इतनी अवधि में तो प्रदेश के निकाय विकास की दृष्टि से देश में सर्वश्रेष्ठ निकाय हो जाना चाहिये थे। जनता इनकी सच्चाई जानती है वो गुमराह व भ्रमित होने वाली नहीं है।