Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
कोरोना संकट के बीच आंकड़ों को लेकर किरकिरी का सामना कर रही पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. बंगाल के स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार को हटा दिया गया है. उन्हें पर्यावरण विभाग भेजा गया है. दरअसल, कोरोना को लेकर ममता सरकार पर कई आरोप लग रहे हैं. खास तौर पर डेटा छिपाने की तोहमत लगाई गई थी.अब नारायण स्वरूप निगम को स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है. अपने स्वास्थ्य सचिव पर कार्रवाई से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. सोमवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचा बनाए रखे. कोरोना से संकट के समय में राजनीति ठीक नहीं है.केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे वक्त में केंद्र को राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य अच्छा काम कर रहा है. केंद्र को समझना चाहिए कि बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है. बंगाल को लिखी केंद्र की चिट्ठी पहले ही लीक होती है.