प्रदेश - 14 February, 2021
धमकी देने वालों पर प्रोटेम स्पीकर का जवाब, कहा-कायर करते हैं पीठ पर वार
मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा को शनिवार को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी जवाब दिया है। #Protem speaker, #responds , #threaten, #coward attacks on back
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा को शनिवार को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं, क्योंकि पीठ पर वार कायर करते हैं।
प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने रविवार को राजधानी भोपाल में मालवीय नगर स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बाचतीत करते हुए कहा कि हिंदूवादी नेताओं का कत्लेआम करके जो लोग यह सोचते हैं कि इस्लामिक गुंडागर्दी को गांधीजी के देश मे बर्दाश्त किया जाएगा तो यह उनकी गलत सोच है। लोकतांत्रिक परंपराओं वाले देश भारत में चाकू-पत्थर का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक देश है तो सभी को संविधान व न्यायपालिका के हिसाब से चलना पड़ेगा। जुलूस पर पत्थर फेंकोगे तो छत तोड़ दी जाएगी। जिस बेटी अपहरण कराकर उसका धर्म परिवर्तन कराते हो, तो लव जिहाद कानून के तहत जेल जाना पड़ेगा। पीठ पर वार कायर करते हैं। इस तरह की धमकियों से मैं किसी से डरने वाला नहीं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उग्रवाद फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। यह नया मध्यप्रदेश और नया भारत है। यहां दहशत, गुंडागर्दी लिए कोई जगह नहीं। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।