प्रदेश - 14 March, 2021
मुख्यमंत्री का जनता से आग्रह, किसी भी हाल में बिना मास्क के न घूमें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। वैक्सीनेशन सुरक्षा के लिए आवश्यक है लेकिन हम यदि सावधानी नहीं बरतेंगे तो कोरोना की चपेट में आ जाएंगे। #Chief Minister'#request public#in no case#not walk without a mask
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। वैक्सीनेशन सुरक्षा के लिए आवश्यक है लेकिन हम यदि सावधानी नहीं बरतेंगे तो कोरोना की चपेट में आ जाएंगे। पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं, मैं जनता से आग्रह करता हूं कि किसी भी हाल में बिना मास्क के न घूमें।
मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रदेश की जनता के नाम एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिये हम तेजी से वैक्सीनेशन का काम कर रहे हैं। ये वैक्सीनेशन सुरक्षा के लिये आवश्यक है। हम ये मान बैठे हैं कि कोविड खत्म हो गया है पर यह खत्म नहीं हुआ है। वायरस अभी मौजूद है। हमने सावधानी नहीं रखी तो फिर से हम चपेट में आ सकते हैं। कई जिलों में एक महीने से लगातार केस बढ़ रहे हैं। मैं जनता को सावधान करना चाहता हूं, आगाह करता हूं, निवेदन करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सावधानी में ही सुरक्षा है, मास्क मत हटाइये। मास्क ही गारंटी है कोरोना से बचने का। मास्क अवश्य लगायें। हमने जन जागरण चलाने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन को हमने निर्देश दिये कि अगर कोई मास्क नहीं लगा रहा तो रोके-टोकें। मैं नहीं चाहता कि फिर से लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो।