प्रदेश - 14 March, 2021
क्षिप्रा में हो रहे धमाकों की जांच करने पहुंची ओएनजीसी की टीम
उज्जैन में क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर पिछले कुछ दिनों से हो रहे धमाकों की जांच करने के लिए रविवार को सुबह आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की एक टीम उज्जैन पहुंची है। #ONGC's team arrived,#investigate#blasts Kshipra
उज्जैन। उज्जैन में क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर पिछले कुछ दिनों से हो रहे धमाकों की जांच करने के लिए रविवार को सुबह आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की एक टीम उज्जैन पहुंची है। टीम में शामिल सदस्यों ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर क्षेत्र में जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि क्षिप्रा नदी में सांवेर रोड स्थित त्रिवेणी घाट स्टॉप डेम के पास बने नए घाट के सामने 26 फरवरी से लगातार धमाके हो रहे हैं, जिसके कारण नदी का पानी आग और धुआं उगल रहा है। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है। प्रशासनिक अमला इस घाट मुआयना कर चुका है व पानी का सैंपल लेकर टीम ने जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दिया है।
रविवार सुबह ओएनजीसी की टीम मौके पर पहुंची और धमाकों की जांच शुरू की। यहां दो दिन पहले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम ने त्रिवेणी घाट का दौरा कर जांच की थी, इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी घाट से मिट्टी के कुछ नमूने भी लिए थे। टीम ने यह आशंका जताई थी कि निर्माल्य सामग्री पानी में एक जगह इक_ा होकर मिथेन-इथेन जैसी गैस बना सकती है और इनके आक्सीजन के संपर्क में आने से धमाका होता है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है कि आखिर शिप्रा नदी के पानी में धमाके कैसे हुए।