Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है, जिसको लेकर बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और किस क्षेत्र में कितना निवेश किया जाएगा, इसकी विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार से लोन मेला आयोजित करने का ऐलान कर दिया.बुधवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम योगी ने कहा कि गुरुवार से उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के लिए लोन मेला शुरू किया जाएगा. इस दौरान 3500 से ज्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को लोन दिए जाएंगे.