प्रदेश - 15 February, 2021
मुख्यमंत्री से मंत्री डंग ने की चाय पर चर्चा, कहा -किसानों को मिल रहा कुसुम योजना का लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को उनके निवास पर पर्यावरण और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने चाय पर चर्चा की और विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया। #Minister Dung, #discusses tea ,#Chief Minister
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को उनके निवास पर पर्यावरण और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने चाय पर चर्चा की और विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया।
मंत्री डंग ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि किसानों को कुसुम योजना के अंतर्गत विद्युत उत्पादन के प्रावधानों का लाभ दिलवाया जा रहा है। यह क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहा है। व्यापक रूप से योजना लागू होने पर इसमें किसान को जहां सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली मिलेगी, वहीं विद्युत के स्टोरेज की व्यवस्था होने से अतिरिक्त उत्पादन की राशि किसान के खाते में जाएगी। पारेषण की हानि को रोकने में सफलता मिलेगी। इससे जहां सरकार का भी लाभ होगा, वहीं किसान को दिन के समय में 10 घंटे लाइट की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
डंग ने बताया कि शासकीय भवनों में भी सौर ऊर्जा से विद्युत प्रदाय की योजना सफल हो रही है। शासकीय कार्यालयों की छत पर संयंत्र की स्थापना कर रूफ टॉप योजना को लोकप्रिय बनया गया है। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में नई सोलर नीति के क्रियान्वयन के साथ ही विंड एनर्जी उत्पादन और इसके उपयोग को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।