प्रदेश - 16 February, 2021
गुना में गर्भवती महिला का जुलूस निकालने की घटना को कमलनाथ ने बताया शर्मनाक
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक महिला के साथ अत्याचार और अमानवीयता का मामला सामने आया है। जहां महिला के कंधे पर युवक को बैठाकर उसका जुलूस निकाला गया, इतना ही नहीं इस दौरान महिला के साथ मारपीट भी की गई। #Kamal Nath, #embarrassed about , #procession,#pregnant woman, #Guna
भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक महिला के साथ अत्याचार और अमानवीयता का मामला सामने आया है। जहां महिला के कंधे पर युवक को बैठाकर उसका जुलूस निकाला गया, इतना ही नहीं इस दौरान महिला के साथ मारपीट भी की गई। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे घटनाक्रम को मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शर्मनाम बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘प्रदेश के गुना जिले के बांसखेड़ी गाँव में एक गर्भवती महिला के साथ घटित घटना बेहद शर्मशार करने वाली, इंसानियत व मानवता को तार- तार कर देने वाली। एक गर्भवती महिला के कंधे पर एक युवक को बैठाकर उसका नंगे पैर जुलूस निकाला गया, रास्ते भर उसकी लाठी- डंडो से बेरहमी से पिटाई की गयी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी, ये हम कैसे प्रदेश में जी रहे है, क्या यही आपका सुशासन है? एक महिला के साथ ये कैसा अमानवीय व्यवहार? एक महिला का जुलूस निकलता रहा और कोई रोकने वाला नहीं? कहाँ सोता रहा आपका पुलिस प्रशासन? कमलनाथ ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो और इस गंभीर मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। महिला को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, उसका समुचित इलाज सरकार करवाये और उसकी हरसंभव मदद की जाए।