Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
नई दिल्ली। प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश के एडेड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर भर्तियों के लिए 25 फरवरी से फॉर्म भरे जाएंगे. उत्तर प्रदेश का उच्चतर शिक्षा सेवा विभाग (UPHESC) करीब साढ़े चार साल बाद असिस्टेंट प्रोफेर की भर्तियां कर रहा है. इस भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उनकी नियुक्तियां जनरल कोटे के तहत की जाएंगी.
महत्वपूर्ण डिटेल्स
1- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 25 फरवरी
2- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च
3- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 27 मार्च
4--लिखित परीक्षा केंद्र की उपलब्धता पर 26 मई से शुरू होकर विभिन्न चरणों में संपन्न होगी.
इस भर्ती के जरिए विषयवार भर्तियों की डिटेल्स जल्द जारी की जाएगी. आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों पर भर्ती होनी थी. इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने सितम्बर 2020 को अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन निदेशालय द्वारा इन पदों पर क्षैतिज आरक्षण का निर्धारण नहीं किया था. जिसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया रुक गई थी.