Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी के कई असैनिक पदों पर बंपर भर्तियां होने वाली है. यह भर्ती 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए निकली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तो जानिए किन पदों पर कितनी भर्ती होगी, चयन कैसे होगा...
इन पदों पर निकली भर्ती
मल्टी-टास्किंग स्टाफ
हाउस कीपिंग स्टाफ
मेस स्टाफ
एलडीसी
क्लर्क हिन्दी टाईपिस्ट
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2
स्टोर सुपरीटेंडेंट
स्टोर कीपर
लॉन्ड्रीमैन
आया / वार्ड सहायिका
कुक
फायरमैन
पदों की कुल संख्या -
255 विभिन्न पदों पर वैंकेसी निकली है. ये भर्तियां वायु सेना के South Western Air Command headquarters के अंतर्गत की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यताएं, आयु सीमा
255 पदों पर निकली भर्ती के लिए 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. वहीं सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 औऱ अधिकतम 25 वर्ष है. इसमें छुट के लिए ओबोसी वर्ग को अधिकतम 3 साल, SC/ST को 5 साल और दिव्यांगों को 10 साल की छुट मिलेगी.
कैसे करें आवेदन
वायुसेना की इस भर्ती में आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ ही अटैच दिया गया है. आपको उसका प्रिंट निकालकर उसमे मांगी जानकारियां भरकर दिए गए पते पर भेज देना है. लिफाफे पर 10 रुपये का पोस्टल स्टैंप लगाकर किस पद की श्रेणी में आवेदन किया वह बताना है. notification and application form के लिए यहां क्लिक करें..
इन आधार पर होगा चयन
परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पद की मांग के आधार पर स्किल टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट / प्रैक्टिकल टेस्ट में पास होना होगा.