प्रदेश - 18 February, 2021
बसों का निरीक्षण करने खुद सडक़ पर उतरे परिवहन मंत्री, बोले- नियम तोडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा
सीधी जिले के बाणसागर नहर में 16 फरवरी को हुए दर्दनाक बस हादसे में 51 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार की नींद टूटी है। #Transport Minister ,#himself came road #inspect buses
भोपाल। सीधी जिले के बाणसागर नहर में 16 फरवरी को हुए दर्दनाक बस हादसे में 51 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार की नींद टूटी है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के एसीएस को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश में सख्त चेकिंग अभियान चलाने के आदेश के बाद आज से चैकिंग अभियान शुरू हुआ है। गुरुवार सुबह खुद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बसों का निरीक्षण करने सडक़ पर उतरे।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुबह करीब 10 बजे औचक निरीक्षण पर निकले हैं। उनके साथ परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की टीम मौजूद रही। परिवहन दस्ते के साथ मंत्री ने होशंगाबाद रोड स्थित 11 मील क्षेत्र में पहुंचे और वहां से गुजर रही बसों की चेकिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान सिर्फ सात दिन नहीं, बल्कि निरंतर चलेगा। नियमों का पालन नहीं करने वाले ड्राइवरों के लाइसेंस निरस्त होंगे। किसी भी अफसर और परिवहन माफिया को नहीं बख्शा जाएगा। चेकिंग के दौरान दो बसें ओवरलोडेड मिलीं और दो में साइड ग्लास, हेड लाइट, इमरजेंसी गेट नहीं मिले। इन बसों को रोक लिया गया है। डिप्टी परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने कहा कि यात्रियों को छोडऩे के बाद बसों को जब्त किया जाएगा।