प्रदेश - 18 March, 2021
धार : लोकायुक्त की कार्रवाई, 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को धार जिले के राजोद में एक पटवारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। #Dhar Lokayukta action#caught red handed#taking bribe#50 thousand rupees
धार। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को धार जिले के राजोद में एक पटवारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पटवारी ने एक किसान से जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
इंदौर लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि धार जिले के सरदारपुर तहसील अंतर्गत ग्राम राजोद निवासी प्रकाश पुत्र कचरा सिर्वी ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि उसने जमीन नामांतरण के लिए एक आवेदन दिया था। फरियादी प्रकाश ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु होने से पिता के नाम की भूमि को उसकी मां एवं पांच भाइयों के नाम पर नामांतरण होनी थी, लेकिन तहसीलदार से नामांकन स्वीकृत करवाने एवं राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में क्षेत्र के पटवारी 47 वर्षीय रफीक खान ने चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तस्दीक कराने के बाद योजनाबद्ध तरीके से फरियादी प्रकाश को गुरुवार को ग्राम राजोद स्थित पटवारी के शासकीय कार्यालय में पैसे लेकर भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर पटवारी रफीक खान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।