प्रदेश - 19 February, 2021
नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में की मां नर्मदा की पूजा-अर्चना
मध्यप्रदेश में जीवनदायिनी मां नर्मदा की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनायी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान ने अपनी पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ आज धार्मिक एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की एवं खुशहाली तथा नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की #Narmada Jayanti, #Chief Minister ,#worshiped mother Narmada ,#Amarkantak
अनुपपुर। मध्यप्रदेश में जीवनदायिनी मां नर्मदा की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनायी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान ने अपनी पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ आज धार्मिक एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की एवं खुशहाली तथा नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में तीन दिवसीय मां नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन मां का पूजन किया। पंडित उमेश द्विवेदी उर्फ बंटी, पंडित उत्तम प्रसाद द्विवेदी एवं पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी उर्फ नीलू महाराज ने उद्गम स्थल पर विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह, कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह उपस्थित थे।