प्रदेश - 20 February, 2021
विदिशा: जबरन दुकान बंद कराने पर दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में मध्यप्रदेश बंद के दौरान शनिवार को विदिशा में जबलपुर दुकानें बंद कराने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। #FIR lodged #Congress leaders # forcibly closing shop
विदिशा। कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में मध्यप्रदेश बंद के दौरान शनिवार को विदिशा में जबलपुर दुकानें बंद कराने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहला, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में शनिवार को मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया गया था। सुबह से सभी नगरों और शहरों में कांग्रेस नेताओं ने रैली निकालकर बाजारों में दुकानें बंद कराई। विदिशा में भी कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन दुकानें बंद कराई गई। शहर के बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास एक मिठाई की दुकान खुली मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने दुकानदार प्रमोद चौरसिया से अपनी दुकान बंद कर समर्थन देने को कहा तो दुकानदार ने दुकान बंद करने से मना कर दिया। इससे उनके बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा दुकानदार के साथ झुमाझटकी करते हुए अपशब्द कहे। इसके बाद दुकानदार प्रमोद चौरसिया की शिकायत की कोतवाली थाना पुलिस ने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवेंद्र राठौड़ और कार्यकर्ता अजय कटारे सहित अन्य पर धारा 294, 323, 427 के तहत मामला दर्ज किया है।