प्रदेश - 20 March, 2021
मप्र में अभी कुछ और दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, 25 से साफ हो सकता है मौसम
मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार शाम को एक बार फिर आसमान में घने बादल छा गए और फिर गरज चमक के साथ राजधानी समेत ग्वालियर, इंदौर, धार, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बैतूल में जमकर बौछारें गिरी। #Rains will continue Madhya Pradesh #weather may be clear from 25
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार शाम को एक बार फिर आसमान में घने बादल छा गए और फिर गरज चमक के साथ राजधानी समेत ग्वालियर, इंदौर, धार, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बैतूल में जमकर बौछारें गिरी। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। शनिवार को भी एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। इस वजह से 25 मार्च के बाद ही मौसम साफ होने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के पास सक्रिय है। मराठवाड़ा पर ऊपरी हवा का एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से अरब सागर तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। इस वजह से प्रदेश में नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इससे दोपहर के बाद बादल छाने लगते हैं और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो जाता है। शनिवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 24 मार्च तक बादल बने रहने की संभावना है। इसके बाद 25 मार्च से बादल छंटने के आसार हैं। इससे मौसम साफ होने लगेगा।
शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में 4, उज्जैन में 2, मलाजखंड में 0.5, बैतूल, इंदौर में 0.2 मिमी. बारिश हुई। उधर लगातार दूसरे दिन भी राजधानी में करीब शाम सात बजे से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ीं।