प्रदेश - 20 March, 2021
मप्र : बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों को सीएम का आश्वासन, अधिकारियों को दिए सर्वे के निर्देश
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। #MP CM's assurance to farmers troubled by rain and hailstorm#survey instructions given to officials
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। इधर दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की परेशानी को देखते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और अधिकारियों को शीघ्र सर्वे प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के जिन हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, वहां के मेरे किसान बंधु बिल्कुल भी चिंता न करें। मैंने अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दे दिए हैं, शीघ्र ही सर्वे प्रारंभ हो जाएगा और फसलों के नुकसान का आंकलन कर आपको समुचित मुआवजा दिया जाएगा।