प्रदेश - 22 March, 2021
सीएम शिवराज ने ली सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, कहा- जनजागरण अभियान चलाकर करें जागरुक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को मंत्रालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों के साथ कोविड19 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। #CM Shivraj took meeting #Crisis Management#all districts
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को मंत्रालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों के साथ कोविड19 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अपर व मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना इंदौर से 27 प्रतिशत और भोपाल से 25 प्रतिशत केस आ रहे।
बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मास्क लगाएँ, साथ ही इसे लेकर जनता को जागरुक करने हेतु सोशल मीडिया पर 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' स्लोगन के साथ पोस्ट भी करें। जन जागरण अभियान ज़ोर-शोर से चलाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मास्क लगाने की समझाइश दें। जिन्होंने मास्क नहीं लगाए, उन्हें रोकें और टोकें। इसके अलावा समस्त धर्मगुरु, सामाजिक संगठन, एनएसएस और एनसीसी के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जनता से सभी गाइडलाइंस का पालन करने हेतु आग्रह करें। विधायक, सांसद नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। सामाजिक संगठन सक्रिय हों, एन एस एस,एन सी सी के कार्यकर्ता जुटें।
होली त्यौहार के मद्देनजर सीएम शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा कि 'मेरी होली मेरे घर' इस बार घर पर ही सभी नागरिक होली का त्योहार मनाएँ। क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप यह सुनिश्चित करें कि मेलों और भीड़-भाड़ वाला आयोजन न हो। कोविड19 की रफ्तार को थामना बहुत ज़रूरी है। हमारी कोशिश रहेगी कि कोरोना की रफ्तार थम जाए, लॉक डाउन न लगाना पड़े। सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र से लगे जिले विशेष सतर्कता रखें। सीएम ने कहा सभी जिले मास्क आपूर्ति के लिए स्व सहायता समूहों से बनवाएं। अशोक नगर जिले का होली अवसर पर होने वाला करीला मेला स्थगित रहेगा।
बैठक में रतलाम से बताया गया कि राजस्थान, गुजरात सीमाओं के कारण सतर्कता की जा रही। वहीं निवाड़ी से बताया गया कि नजदीक के उत्तर प्रदेश के नगर झांसी में काफी रोगी आ रहे, इसलिए सावधानी बरती जा रही है।