Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
कोविंड19की वजह से देश भर के साथ साथ मुज़फ़्फ़रपुर की सरकारी एवं निजी पैथोलॉजी सेंटर बन्द होने से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पर रहा है,इसे देखते हुए सरकार ने दिशा निर्देश जड़ी किया है, सरकार के निर्देश के बाद मुज़फ्फरपुर में भी सरकारी एवं निजी क्षेत्र के सभी पैथोलॉजी सेंटर खुल गए है जहाँ रूटीन जाच भी शुरु हो गयी है।हलाकि ईन जाच घरों में मरीजो की संख्या कम देखी जा रही है।
कोविद 19 से बचाव के लिए जाच घरों में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि पैथोलॉजी लैब के गेट पर गार्ड सेनेटाइजर के साथ तैनात है।
जाच घर के अन्य कर्मियों ने मास्क हैंड ग्लब्स और एप्रॉन पहना हुआ था।साथ ही सभी कर्मी सोशलडिस्टेंसिग के साथ काम करते हुए मीले लैब में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को भी सोशलडिस्टेंसिग के साथ बैठाया गया था।
जाच घर के पैथोलोजिस्ट ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद हमलोगों ने जाच केंद्र को चालू किया है जहाँ कोरोना से बचाव के लिए सभी मानक को पूरा करते हुए जाच की जा रही है।
हलाकि मरीज कम आ रहे है।
बाइट 1,2,
वही सिविलसर्जन डॉ एस पी सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल और skmch में सभी प्रकार के जाच शुरू हो गए है जो मुफ्त में किये जाते है। cs ने यह भी कहा कि निजी जाच घरों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि सभी मानकों का पालन कराया जा सके।
बाइट डॉ एसपी सिंह सिविलसर्जन।