Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने काफिले के साथ लॉकडाउन तोड़ पटना पहुंचे. फिर वह पटना से अपने गांव महकार करीब 100 किमी दूर जाएंगे. मांझी ने कहा कि पटना से गया का सफर वह करते रहेंगे. मीटिंग में आना और जाना पड़ता है.मांझी ने कहा कि मेरा महकार गांव जाना पहुच जरूरी है. मैं पटना में नहीं रह सकता हूं. क्षेत्र के लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि बैठक में आने के लिए मुझे किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं है. आमलोग भी सब्जी खरीदने के लिए सड़क पर आ रहे है. जब मैं जेड सुरक्षा में हूं तो सभी जगहों पर इसकी सूचना जाती है. अगर किसी को आपत्ति होती तो मुझे बताया जाता और रोका जाता.