प्रदेश - 26 February, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज ने रोपा नीम का पौधा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन वृक्षारोपण के अपने संकल्प की कड़ी में शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट रोड श्यामला हिल्स पर नीम का पौधा रोपा। #Chief Minister#Shivraj planted#neem plant
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन वृक्षारोपण के अपने संकल्प की कड़ी में शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट रोड श्यामला हिल्स पर नीम का पौधा रोपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे को लगाए जाने के साथ यह भी आवश्यक है कि उसका पूरा संरक्षण किया जाए।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए सुभद्रा कुमारी चौहान की एक कविता की दो पंक्तियों का उल्लेख किया- ‘यह कदम्ब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे। मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे॥’ उन्होंने आगे कहा कि उनके अनूठे संकल्प में आप भी भागीदार बनें और अपने आस पास पौधरोपण कर उनका संरक्षण करें।