Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
झारखंड-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने टूटे अकाउंट से ट्वीट करते हुए देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्रालय को चिट्ठी पोस्ट किया है चिट्ठी में झारखंड के कोविड-19 की पूरी परिस्थितिव को अवगत कराया है प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है जो भी मजदूर एवं छात्र झारखंड से बाहर फंसे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द झारखंड या अन्य उनके अपने शहरों में पहुंचा दिया जाए इन सब परिस्थितियों को लेकर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है