Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
मुजफ्फरपुर : कोरोना के संक्रमण के बीच AES यानी चमकी बुखार का कहर शुरू हो चुका है. मुजफ्फरपुर में सोमवार को एसकेएमसीएच में भर्ती बच्ची की मौत हुई हो गई. इससे पहले एक और बच्चे की मौत AES यानी चमकी बुखार से हो चुकी है.जानकारी के अनुसार AES से इस वर्ष कुल अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अब तक 2 बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं 8 बच्चे ठीक होकर डिस्चार्ज किए गये हैं. चार बच्चे अभी भी एसकेएमसीएच के PICU वार्ड में भर्ती हैं. जिनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सोमवार को जिस बच्ची की मौत हुई है वह बच्ची मुशहरी की रहने वाली है. जानकारी देते हुए एसकेएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि जब वह भर्ती हुई थी तो उसकी हालत बहुत गंभीर थी.