Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
मुजफ्फरपुर - सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम की ओर से सोमवार को 11 सैंपल लिए गए। इनमें छह के सैंपल टीम ने ऑनस्पॉट जाकर लिए। वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर देर शाम को मोतीपुर में दो दर्जन से अधिक संदिग्धों के सैंपल लेने के लिए ऑनस्पॉट टीम गई है। सभी प्रवासी मजदूर हैं और अभी नहीं पहुंचे हैं। वे गांव लौटने वाले हैं। इसलिए टीम प्रखंड मुख्यालय में कैंप कर रही है।
एक दिन पहले सदर अस्पताल से लैब जांच के लिए भेजे गए की आठ में से सात सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अबतक सदर अस्पताल से 81 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें 69 की रिपोर्ट निगेटिव है। तकनीकी कारणों से एक सैंपल की दोबारा जांच हो रही है। इधर, एसकेएमसीएच में कुल 15 सैंपल लिए गए। इनमें सांस की गंभीर बीमारी से जेनरल वार्ड में भर्ती एक मरीज भी शामिल है। अब तक एसकेएमसीएच में 275 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 260 की रिपोर्ट निगेटिव है। इसमें वे सैंपल भी शामिल हैं, जिनकी आरएमआरआई, पटना की लैब में जांच हुई थी। इसकी रिपोर्ट अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने जारी कर दी है।दूसरी ओर सदर अस्पताल में 198 की फ्लू स्क्रीनिंग हुई। दो संदिग्धों में लक्षण आने पर अलग से कुछ देर के लिए भर्ती रखकर जांच हुई। हालांकि इनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले। एसकेएमसीएच में देर शाम तक 70 लोगों की स्क्रीनिंग हुई।