Editor : Dr. Rahul Ranjan (+91-6263403320)
इरफान बॉलीवुड का हुआ चमकता सितारा जो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है फिल्मों में अपने किरदार से जान डालने वाले इरफान वास्तविक जीवन में बहुत ही अच्छे इंसान थे, उन्होंने कई संघर्षों के बाद अपना मुकाम हासिल किया था
मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे।
इरफान बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे वह हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं उन्होंने तीन बार फिल्म फेयर और 'पान सिंह तोमर ' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है तथा उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया है दर्शकों का मानना था कि वह अपनी आंखों से ही पूरा भी ना कर देते हैं इरफान का जन्म राजस्थान के जयपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम यासीन और मां का नाम सईदा बेगम था और यह तीन भाई बहन थे । इरफान जब एम. ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में वजीफे के लिए अप्लाई किया और वे वजीफे की मंजूरी होने के बाद उन्होंने पढ़ाई शुरू की । नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई करने के बाद वह मुंबई आ गए और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से की थी अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने चाणक्य भारत एक खोज चंद्रकांता जैसे धारावाहिक अपने अभिनय का लोहा मनवाया ,
उनके फिल्मी सफर की शुरुआत
साल 1988 में आई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में इरफान को एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इरफान के इस रोल को फिल्म से हटा दिया गया था. इस फिल्म के बाद इरफान ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया लेकिन साल 2001 में आई ‘द वारियर’ फिल्म ने इनकी जिंदगी बदल दी और इस फिल्म से उनको पहचान मिली. ये एक ब्रिटिश फिल्म थी जिसका निर्देशन आसिफ कपाड़िया ने किया था. ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी प्रदर्शित की गई थी. इस फिल्म के बाद साल 2004 में आई ‘हासिल’ फिल्म में इरफान को एक नेगेटिव किरदार में देखा गया था और इस किरदार को भी इन्होंने बखूबी से निभाया था।
उन्हें खास पहचान मकबूल,रोग, लाइफ इन ए मेट्रो, स्लम डॉग मिलेनियर ,पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स ,हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों से मिली इरफान की हालिया रिलीज फिल्म अंग्रेजी मीडियम हैं जिन्होंने कैंसर के इलाज के दौरान ही इस फिल्म में शूटिंग में की थी उन्होंने फिल्म में हर तरीके के रोल किए हैं चाहे वह विलेन हो हीरो हो या कॉमेडी का कोई किरदार उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी ।इरफान का नाम उन भारतीय अभिनेताओँ में गिना जाता है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के साथ-साथ विदेशी सिनेमा यानी हॉलीवुड में भी कार्य किया हुआ है. इरफान ने बॉलीवुड सहित कई हॉलीवुड फिल्मों में भी दमदार प्रदर्शन किया है।
इरफान को 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ और 3 दिन पहले ही उनकी मां का भी इंतकाल हुआ था जिन्हें इरफान ने वीडियो कॉल के द्वारा श्रद्धांजलि दी । मां के निधन के पश्चात अगर इरफ़ान ने भी अब इस दुनिया से को अलविदा कह दिया ।
लोगों के साथ हमेशा इरफान की यादें जुड़ी रहेंगी जिनमें इरफान की मीठी मुस्कान और उनकी द्वारा फिल्मों में बोले गए कई बेहतरीन डायलॉग शामिल हैं।