प्रदेश - 30 March, 2021
दमोह में भाजपा के मंच से सिंधिया का फोटो गायब, कांग्रेस ने कसा तंज
दमोह सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन जमा किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी ने अपना पर्चा भरा। #Scindia's photo missing ,#from BJP's platform in Damoh, #Congress tightened
भोपाल। दमोह सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन जमा किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी ने अपना पर्चा भरा। इसके बाद सीएम शिवराज ने आम सभा को संबोधित किया। इस सभा में मंच पर लगे होर्डिंग्स पर से सिंधिया की फोटो गायब रही। जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा है।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने सिंधिया के फोटो गायब होने को लेकर ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दमोह उपचुनाव में मंच पर लगे होर्डिंग से सिंधिया का फ़ोटो तक गायब? फ़ोटो लगाने लायक भी नहीं छोड़ा, इतनी भीड़ में भी स्थान नहीं ? मुख्यमंत्री के पास खड़े केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव और भाजपा प्रत्याशी तक ने मास्क नहीं लगाया, शारीरिक दूरी भी ग़ायब...? कांग्रेस नेता ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि सुबह दमोह जाने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी कोरोना पर नियंत्रण की समीक्षा कर कर गये और शाम को वापस आकर फिर कोरोना की समीक्षा करेंगे,लोगों से नियमों के पालन की अपील करेंगे और ख़ुद अपनी पार्टी के नेताओ के साथ दिन में दमोह में आमसभा में कोरोना के नियमो का ख़ूब मजाक़ उड़ा रहे हैं?