प्रदेश - 30 March, 2021
भोपाल: भाजपा नेता ने सीएम की अपील को बताया धता, होली मनाते वीडियो वायरल
भाजपा नेता और पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वीडियो में पूर्व विधायक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई ‘ मेरी होली, मेरे घर’ की अपील की धज्जियां उड़ाते हुए होली खेलते नजर आ रहे हैं। #BJP leader ,#defies CM's appeal,#video celebrating Holi goes viral
भोपाल। भाजपा नेता और पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वीडियो में पूर्व विधायक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई ‘ मेरी होली, मेरे घर’ की अपील की धज्जियां उड़ाते हुए होली खेलते नजर आ रहे हैं। पूर्व विधायक ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि यह भोपाल नगरनिगम क्षेत्र के बाहर का वीडियो है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को होली के त्योहार पर जनता से ‘ मेरी होली, मेरे घर’ का पालन करते हुए घर पर होली मनाने की अपील की थी। लेकिन मुख्यमंत्री की इस अपील की धज्जियां उड़ाने का आरोप भाजपा नेता पर ही लग रहा है। पूर्व विधायक और भाजपा नेता ध्रुवनारायण सिंह का अपने साथियों के साथ होली मनाते एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके भोपाल के आसपास स्थित फॉर्म हाउस का बताया जा रहा है। इसमें ध्रुवनारायण सिंह अपने साथियों के साथ होली खेलते दिख रहे हैं। इसमें ना तो कोई मास्क पहने दिख रहा है और ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो पर सफाई देते हुए पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि यह वीडियो भोपाल नगर निगम क्षेत्र से बाहर का है। जो वीडियो वायरल हुए हैं, उनमें से एक में ध्रुवनारायण सिंह अपने साथियों के साथ खड़े है। वह वीडियो में कहते हैं कि यह फॉर्म हाउस है, आज होली है, यह हमारी पार्टी हो रही है...। दूसरे वीडियो में उनके साथी फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं।